लीड के साथ :::: भरनो प्रखंड में बीआरसी 11 बजे बंद मिला

31 गुम 3 में भरनो में निरीक्षण करतीं शिक्षा सचिव.भरनो. शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुमला जिला मेंे सबसे पहले दिन के 11 बजे भरनो प्रखंड के बीआरसी कार्यालय सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. जहां श्रीमती पटनायक को बीआरसी कार्यालय में ताला लटका मिला. उन्होंने बीइइओ अजय मिश्रा सहित अन्य कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

31 गुम 3 में भरनो में निरीक्षण करतीं शिक्षा सचिव.भरनो. शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुमला जिला मेंे सबसे पहले दिन के 11 बजे भरनो प्रखंड के बीआरसी कार्यालय सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. जहां श्रीमती पटनायक को बीआरसी कार्यालय में ताला लटका मिला. उन्होंने बीइइओ अजय मिश्रा सहित अन्य कर्मियों को स्पष्टीकरण भेजने और एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया.सिसई में एक कंप्यूटर ऑपरेटर व दो अनुसेवक थेसिसई. सिसई बीआरसी के निरीक्षण में कार्यालय में सिर्फ एक कंप्यूटर ऑपरेटर व दो अनुसेवक उपस्थित थे. यहां भी उन्होंने ऑपरेटर व अनुसेवक को छोड़ कर सभी लोगों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version