क्रिकेट क्लब महरू 47 रन से विजयी
31 गुम 26 में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, भरनो प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आदिवासी हरिजन समिति के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भरनो थाना के एसआइ तीर्थराज तिवारी व मुखिया मुकेश उरांव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल […]
31 गुम 26 में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, भरनो प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आदिवासी हरिजन समिति के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भरनो थाना के एसआइ तीर्थराज तिवारी व मुखिया मुकेश उरांव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच क्रिकेट क्लब पुरनापानी बनाम क्रिकेट क्लब महरू के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए महरू की टीम ने 7 विकेट खोकर 14 ओवर में 89 रन का लक्ष्य दिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पुरनापानी की टीम ने 10 ओवर में 41 रन बना कर सिमट गयी. जिसमें महरू की टीम ने 47 रनों से विजयी रही. टूर्नामेंट में खड़वागडहा निवासी दीपक साहदेव की ओर से महरू की विजेता टीम से प्रत्येक छक्के पर मारने वाले खिलाडि़यों को पांच सौ रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आगंतुक अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों को एक एक खस्सी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व एसआइ तीर्थराज ने कहा कि खेल से युवा वर्ग अपना भविष्य बना सकते हैं. आदिवासी हरिजन समिति के नवयुवकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर सराहनीय पहल की है. इससे खेल के प्रति क्षेत्र में जागरूकता आयेगी. मौके पर बजरंग भूषण, लखन राम, अनिल, रंजीत इंदवार, अनिल बरवार, जियाउल आलम, सोनू, मूसा, रविशंकर बरवार, संजू भालू, सोनू, तेंबा उरांव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.