ऑनलाइन की जायेगी सरकार से मिलनेवाली राशि

गुमला : गुमला समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी के सभागार में बुधवार को सदर व पालकोट प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटरों व पंचायत सेवकों को पीआरआइ का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक अनिल चंद्र महतो ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास तथा बीआरजीएफ सहित पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यो के लिए अलग–अलग राशि का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 3:58 AM

गुमला : गुमला समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी के सभागार में बुधवार को सदर पालकोट प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटरों पंचायत सेवकों को पीआरआइ का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक अनिल चंद्र महतो ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा, इंदिरा आवास तथा बीआरजीएफ सहित पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यो के लिए अलगअलग राशि का आवंटन मिलता है.

इसी राशि का कैशबुक ऑनलाइन किया जाना है. राशि का ब्योरा प्रखंड से पंचायत स्तर तक ऑनलाइन किया जायेगा. इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को इंट्री के विभिन्न बिंदुओं पर बहुत ही बारीकी से जानकारी दी गयी.

पंचायत राज विभाग के मार्शल होरो ने कहा कि पंचायत में विभिन्न योजना में दी जाने वाली राशि को ऑनलाइन करना है, ताकि सभी को इसकी सही से जानकारी मिल सके. ऑनलाइन करने समय यदि ऑपरेटर से कहीं भी कुछ भी गलती होती है, तो पूरे ब्योरा को फिर तैयार करने में काफी समय लग जायेगा.

इसलिए ऑनलाइन करने समय ऑपरेटन ध्यान से काम करें. इस अवसर पर वंशीधर यादव, लक्ष्मी नारायण सिंह, वीरेंद्र साहू, महेंद्र साहू, सीता राम साहू सहित सभी पंचायतों के पंचायत सेवक ऑपरेटर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version