दस लाख रुपये लेवी की मांग, मामला दर्ज
गुमला : गुमला थाना स्थित बड़ाइक मुहल्ला निवासी सह विद्युत विभाग के ठेकेदार सूर्यदेव प्रसाद उर्फ मंटू से अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर व परचा देकर 10 लाख रुपये कीलेवी की मांग की है. लेवी की राशि नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में सूचक सूर्यदेव प्रसाद […]
गुमला : गुमला थाना स्थित बड़ाइक मुहल्ला निवासी सह विद्युत विभाग के ठेकेदार सूर्यदेव प्रसाद उर्फ मंटू से अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर व परचा देकर 10 लाख रुपये कीलेवी की मांग की है. लेवी की राशि नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में सूचक सूर्यदेव प्रसाद ने गुमला थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसमें सूचक ने कहा है कि 16 जुलाई की सुबह घर का मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि घर के पास एक लेटर पड़ा हुआ है. जिसमें लिखा हुआ है कि 10 लाख रुपया लेवी के रुप में दो नहीं तो परिणाम बुरा होगा. इसके बाद दोपहर में चार पांच बार फोन आया. तब उसेन गुमला थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.