नववर्ष सबों के लिए खुशियां लेकर आता है : एसपी

1 गुम 21 में मंच पर बैठे एसपी, प्रशिक्षु आइएएस, डीएसपी, डीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, गुमलानववर्ष के शुभ अवसर पर रंगमंच सूर संगीत के तत्वावधान में गुरुवार को जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदी व नागपुरी गीत के गायकों ने एक से बढ़ कर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

1 गुम 21 में मंच पर बैठे एसपी, प्रशिक्षु आइएएस, डीएसपी, डीपीओ व अन्यप्रतिनिधि, गुमलानववर्ष के शुभ अवसर पर रंगमंच सूर संगीत के तत्वावधान में गुरुवार को जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदी व नागपुरी गीत के गायकों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर पार्क में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे लोगों का मन मोह लिया. सभी लोगों ने गायकों के गानों की प्रशंसा की. गायकों के गीत से उपस्थित सभी लोग झूम उठे. संध्याकाल में आयोजित कार्यक्रम में गुमला शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि गुमला एसपी भीमसेन टुटी, डीएसपी कैलाश करमाली, एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा, प्रशिक्षु आइएस सूरज कुमार, डीपीओ अरुण कुमार सिंह ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर एसपी भीमसेन टुटी ने कहा कि नववर्ष सबों के लिए खुशियां लेकर आता है. इस पर्व में सभी धर्म संप्रदाय के लोग शामिल होते हैं. एक स्थान पर एकत्रित होते हैं और अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाते हैं. प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार ने कहा कि नये साल के पहले दिन को लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर खुशियां मनाते हैं. नववर्ष का यह पर्व सर्वधर्म पर्व है. यह पर्व किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं है, बल्कि सभी लोगों के है. साल के इस पहले दिन में लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि बुराई का त्याग का अच्छाई के मार्ग पर चलते हुए समाज और देश की उन्नति में सहभागिता निभायें.

Next Article

Exit mobile version