25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण का विरोध

गुमला : सिसई प्रखंड के ओलमुंडा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडेकेरा विद्यालय के सरकारी शिक्षक सह प्रधानाध्यापक छक्कन लाल साहू के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मंगरू लोहरा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त पुनई उरांव को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों […]

गुमला : सिसई प्रखंड के ओलमुंडा पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोडेकेरा विद्यालय के सरकारी शिक्षक सह प्रधानाध्यापक छक्कन लाल साहू के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मंगरू लोहरा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त पुनई उरांव को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि 20 जून 13 को छक्कन लाल साहू का स्थानांतरण राजकीय प्राथमिक विद्यालय महुगांव कर दिया गया है. विद्यालय में कुल 305 नामांकित छात्रछात्राएं है और विद्यालय में पांच पारा शिक्षक एक सरकारी शिक्षक ही है.

लेकिन सरकारी शिक्षक सह विद्यालय प्रधान छक्कन लाल साहू का स्थानांतरण हो जाने से विद्यालय में एक भी सरकारी शिक्षक नहीं होंगे. इस कारण विद्यालय में पठन पाठन का कार्य पूरी तरह से प्रभावित होगा. साथ ही छात्रछात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा.

ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त को बताया कि उपायुक्त गुमला जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने डीडीसी से कहा कि अगर स्थानांतरण नहीं रोका गया तो ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश होंगे.

ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान सुरेश पाहन, दिलीप साहू, बुद्धेश्वर उरांव, महली गोप, राहुल गोप, गांगु खडिरू, तिजा गोप, मंगरा खडिया, साधो सिंह, महावीर उरांव, लालु लोहरा, सुमिता देवी, सुकरा खडिया, बिरसा उरांव, दोयो उरांव, देवीलाल लोहरा, सुकरो टेटे, बिपता उरांव सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें