10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी जिप सदस्य के भतीजे की मौत

कामडारा में सड़क हादसे में शशि विकास ढोंगरा की हुई मौतअपनी मंगेतर को सिमडेगा छोड़ कर तोरपा लौट रहा थाएक माह बाद उसकी शादी होनी थी फोटो-जी- 9 शव के पाल रोते परिजन.प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा थाना क्षेत्र के गढ़ा नदी के समीप गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में शशि विकास ढोंगरा (23) की मौत हो […]

कामडारा में सड़क हादसे में शशि विकास ढोंगरा की हुई मौतअपनी मंगेतर को सिमडेगा छोड़ कर तोरपा लौट रहा थाएक माह बाद उसकी शादी होनी थी फोटो-जी- 9 शव के पाल रोते परिजन.प्रतिनिधि, कामडाराकामडारा थाना क्षेत्र के गढ़ा नदी के समीप गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में शशि विकास ढोंगरा (23) की मौत हो गयी. वह तोरपा थाना क्षेत्र के उनडारी गांव का रहने वाला और खूंटी जिला के जिप सदस्य प्रेमजीत ढोंगरा का भतीजा है. रात को हादसे के बाद शव की पहचान नहीं हो सकी थी. परिजनों के पहुंचने पर देर रात को शव की पहचान की गयी थी. शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. चाचा प्रेमजीत ढोंगरा ने बताया कि शशि विकास की शादी तय हो गयी थी. गुरुवार को नववर्ष पर वह मोटरसाइकिल से अपनी मंगेतर को छोड़ने के लिए सिमडेगा गया था. मंगेतर को छोड़ने के बाद वह अकेले बाइक से लौट रहा था. तभी रात को गढ़ा नदी के समीप सामने से आ रही गाड़ी के हेड लाइट से आंख में रोशनी पड़ने के कारण संतुलन खो गया. वह पुल के रेलिंग से जा टकराया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रात को ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी थी. इसके बाद देर रात को परिजन पहुंचे थे. एक माह बाद उसकी शादी होनी थी. इधर, शशि की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के जीजा जी नीरल केरकेट्टा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें