युवक को टांगी से काटा, घायल
2 गुम 12 में घायल जेठू.गुमला. डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी मझगांव निवासी 27 वर्षीय जेठू नगेशिया को गांव के ही एक विक्षिप्त कपिल साय ने टांगी से काट कर घायल कर दिया. घटना गुरुवार की शाम की है. जेठू के सिर व पैर में चोट लगी है. घायलावस्था में पहले उसे डुमरी अस्पताल में […]
2 गुम 12 में घायल जेठू.गुमला. डुमरी थाना क्षेत्र के कोठी मझगांव निवासी 27 वर्षीय जेठू नगेशिया को गांव के ही एक विक्षिप्त कपिल साय ने टांगी से काट कर घायल कर दिया. घटना गुरुवार की शाम की है. जेठू के सिर व पैर में चोट लगी है. घायलावस्था में पहले उसे डुमरी अस्पताल में भरती किया गया. परंतु स्थिति नाजुक देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति ठीक है. जेठू ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर के समीप था. तभी गांव के ही कपिल साय उसके पास आया. बातचीत करते -करते वह गुस्सा गया. इसके बाद घर से टांगी लेकर आया और उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गिर गया. इसके बाद पैर में टांगी से मारा. जिससे कट गया. आसपास के लोगों ने विक्षिप्त को हटाया. जिससे जेठू की जान बची है.