पेड़ से टकरायी बोलेरो , छह घायल
भरनो. थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के समीप सड़क हादसे में बोलेरो वाहन में सवार छह लोग घायल हो गये. सभी घायल सिसई के हैं. घायलों में ड्राइवर रवि, जिम्मी, महताब, मुजीब, रकीबुल, कमर व तलहा शामिल हैं. सभी लोग सिसई से रांची जा रहे थे. इसी दौरान भरनो के ब्लॉक चौक के समीप सड़क […]
भरनो. थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के समीप सड़क हादसे में बोलेरो वाहन में सवार छह लोग घायल हो गये. सभी घायल सिसई के हैं. घायलों में ड्राइवर रवि, जिम्मी, महताब, मुजीब, रकीबुल, कमर व तलहा शामिल हैं. सभी लोग सिसई से रांची जा रहे थे. इसी दौरान भरनो के ब्लॉक चौक के समीप सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से उन लोगों की बोलेरो अनियंत्रित होकर जा टकरायी. सभी घायलों को भरनो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.