11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 में है विकास की उम्मीद

जारी(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के बेटे विसेंट एक्का को नौकरी मिली और जारी का नया थाना भवन बना. बस यही दो काम है जो जारी प्रखंड में नजर आ रहा है. नहीं तो आज भी जारी प्रखंड विकास के लिए संघर्ष कर रहा है. अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्या से जूझ […]

जारी(गुमला) : परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के बेटे विसेंट एक्का को नौकरी मिली और जारी का नया थाना भवन बना. बस यही दो काम है जो जारी प्रखंड में नजर आ रहा है. नहीं तो आज भी जारी प्रखंड विकास के लिए संघर्ष कर रहा है.
अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्या से जूझ रहे इस प्रखंड को अब नये साल 2015 में विकास की उम्मीद है. ऐसे 2014 में कई विकास के काम शुरू किये गये. लेकिन पूरा नहीं हो सका. अब उन योजनाओं का 2015 में पूरा होना है.
यहां अधिकारियों व कर्मचारियों का टोटा होने के कारण विकास पर असर पड़ रहा है. ऐसे जनप्रतिनिधि अपने स्तर से विकास योजनाओं को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. लेकिन आपसी तालमेल के कारण कई योजनाएं लटकी हुई है. कई प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिस कारण विकास पर असर पड़ा है. अगर प्रशासनिक अधिकारियों की बात मानें, तो जारी प्रखंड के विकास में नक्सली सबसे बड़े बाधक बन रहे हैं. यही वजह है कि करोड़ों रुपये से संचालित योजनाएं कछुए की गति से संचालित हो रही है. पांच पंचायतों का यह प्रखंड आज भी गरीबी की चादर में लिपटा हुआ है.
प्रखंड जाने के लिए पथरीली सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है. स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. मनरेगा का हाल बेहाल है. काम नहीं है. पलायन मजबूरी है. पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं है. कई गांवों में पहुंच पथ नहीं है. नया ब्लॉक भवन नहीं बना है. ये सभी भाड़े के मकान में चल रहे हैं. 25 हजार आबादी वाले इस प्रखंड का विकास कब होगा. यह प्रश्न इस क्षेत्र के लोगों को कौंध रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है : जारी प्रखंड में पंचायतों की संख्या पांच जरडा, गोविंदपुर, सीसी करमटोली, सिकरी व मेराल पंचायत है. इनमें गांवों की संख्या 52 है. यहां कुल आबादी 25,200 है. कॉलेज नहीं है. हाइस्कूल पांच है. गांव की अधिकांश सड़क कच्ची है. स्वास्थ सुविधा के नाम पर पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र है. परंतु सभी का हाल बेहाल हैं. प्रखंड मुख्यालय में अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें