जन धन योजना का कैंप कल
गुमला. जन धन योजना के तहत खाता खोलने को लेकर पांच जनवरी को दिन के दस बजे से वार्ड नंबर 20 स्थित सरना स्थल सरना टोली में कैंप का आयोजन किया गया है. इस संबंध में रजनीश कुमार मिंकू ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुक पहुंच कर जन धन योजना का लाभ […]
गुमला. जन धन योजना के तहत खाता खोलने को लेकर पांच जनवरी को दिन के दस बजे से वार्ड नंबर 20 स्थित सरना स्थल सरना टोली में कैंप का आयोजन किया गया है. इस संबंध में रजनीश कुमार मिंकू ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुक पहुंच कर जन धन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता खुलवा लें.