आपूर्ति पदाधिकारी को हटाने की मांग
चैनपुर. चैनपुर पंचायत की मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने उपायुक्त से चैनपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को हटाने की मांग की है. मुखिया ने कहा है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेनादित कुजूर महीने में एक या दो बार प्रखंड आते हैं और मनमाने ढंग से कार्य कर तुरंत चले जाते हैं. आपूर्ति पदाधिकारी के कारण ही […]
चैनपुर. चैनपुर पंचायत की मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने उपायुक्त से चैनपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को हटाने की मांग की है. मुखिया ने कहा है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेनादित कुजूर महीने में एक या दो बार प्रखंड आते हैं और मनमाने ढंग से कार्य कर तुरंत चले जाते हैं. आपूर्ति पदाधिकारी के कारण ही प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मनमानी ढंग से कार्य कर राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण चैनपुर के कार्डधारियों व बीपीएल लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.