प्राथमिकता के आधार पर समस्या दूर करेंगे : विधायक

भरनो. भाजपा मंडल कमेटी भरनो की बैठक शनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिसई विधायक दिनेश उरांव शामिल हुए. बैठक में गत विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि चुनाव में भरनो प्रखंड से भाजपा पीछे रही. चुनाव में युवा वर्ग अहम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:03 PM

भरनो. भाजपा मंडल कमेटी भरनो की बैठक शनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिसई विधायक दिनेश उरांव शामिल हुए. बैठक में गत विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी.

कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि चुनाव में भरनो प्रखंड से भाजपा पीछे रही. चुनाव में युवा वर्ग अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद युवाओं को सम्मान नहीं मिलता है. यही कारण है कि भरनो प्रखंड पीछे रहा. कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद दिनेश उरांव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं.

विस चुनाव में सिसई विस से मेरी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. कार्यकर्ताओं को पूरा-पूरा सम्मान मिलेगा. साथ ही सिसई विस क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा. बैठक में भैरव सिंह खेरवार, भोला केशरी, अशोक केशरी, रामधन साहू, रामनंदन शाही, किशोर साहू, बलदेव साहू, मनोज वर्मा, संतोष पंडा, महावीर पंडा, रंथु उरांव, सुभानी उरांव, कौशलेश मिश्रा, अनिल शर्मा, भरत प्रसाद केशरी, जीतेंद्र चौबे सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version