बीडीओ के तेवर से कर्मियों में हड़कंप

प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने काम के प्रति कड़े तेवर कर लिये हैं. उनके तेवर से प्रखंड के सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है. बीडीओ अपने काम के प्रति ईमानदारी का परिचय देते हुए खुद भी काम कर रहे हैं और दूसरों को भी काम करने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, रायडीहरायडीह बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने काम के प्रति कड़े तेवर कर लिये हैं. उनके तेवर से प्रखंड के सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है. बीडीओ अपने काम के प्रति ईमानदारी का परिचय देते हुए खुद भी काम कर रहे हैं और दूसरों को भी काम करने के लिए दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वे लगातार विभिन्न विभागों को निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहे हैं. अपने काम के प्रति लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. बीडीओ ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण किये. उस समय कार्यालय में बीइइओ रामेश्वर मंडल, बीपीओ दिलदार सिंह, करमचंद उरांव, एकाउंटेंट सुशांत चटर्जी, आभा गुप्ता गायब थे. बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया. नो वर्क नो पे के तहत उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काट दिया. साथ ही गायब रहने का कारण भी पूछा है. लगातार बीडीओ के निरीक्षण से रायडीह में सभी लोग चुस्त भी नजर आ रहे हैं. बीडीओ ने विकास योजनाओं पर पूरा ध्यान कंेद्रित किये हुए हैं. इसी के तहत आठ जनवरी को ऊपर खटंगा पंचायत के सोपो खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया है. यह घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. जहां प्रखंड प्रशासन जनता दरबार लगाने जा रही है. इस अवसर पर गांव की समस्याओं को सुना जायेगा. वहीं जो समस्या तुरंत दूर करने के लायक है. उसका ऑन द स्पॉट समाधान किया जायेगा. जनता दरबार को लेकर सभी विभाग तैयारी शुरू कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version