स्वास्थ्य सुविधा में कमी बर्दाश्त नहीं : बीडीओ
रायडीह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी कर्मचारियों व चिकित्सकों को सभी अपने स्वास्थ्य केंद्र में ससमय उपलब्ध हों. बैठक में सर्वसम्मति से रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में दवा की […]
रायडीह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने की. बैठक में सभी कर्मचारियों व चिकित्सकों को सभी अपने स्वास्थ्य केंद्र में ससमय उपलब्ध हों.
बैठक में सर्वसम्मति से रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में दवा की स्थिति, मरीजों की सुविधा व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक में मद के अभाव में दवा नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए उपायुक्त को अस्पताल में दवा उपलब्ध कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डॉ अयोध्या, डॉ दिलीप खेस, जिप सदस्य रश्मि मिंज, प्रबंध समिति सदस्य शक्ति साहू, वासिल तिर्की, विक्की केसरी, संतोष उरांव सहित कई कर्मी उपस्थित थे.