गुमला की 26 छात्राएं श्रीहरिकोटा इसरो रवाना

इसरो के शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं के वैज्ञानिक सोच व सीखने के कौशल बेहतर होगा : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:37 PM

गुमला.

विज्ञान क्षेत्र में रुचि रखने वाली जिले के विभिन्न विद्यालयों की 26 छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रविवार को इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा के लिए रवाना किया गया. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विज्ञान के प्रति नवाचारी पहल अंतर्गत पिछले दिनों सपनों की उड़ान नामक साइंस ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था, जिसमें 26 छात्राओं का चयन इसरो के शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया गया है. इधर, जिला विज्ञान केंद्र परिसर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर छात्राओं व उनके प्रशासनिक पदाधिकारी अंचलाधिकारी गुमला हरीश कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ दिलदार सिंह, डिस्ट्रिक फेलो रमेश कुमार, शिक्षिका शशि नीलम तिर्की, नीलम खाखा व रोहिणी कुमारी प्रसाद को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया. वहां से सभी लोग फ्लाइट से चेन्नई पहुंचेंगे. 21 से 24 जुलाई तक तमिलनाडु सरकार के स्टेट गेस्ट हाउस में रहेंगे. वहां सभी के विश्राम के लिए विशेष व्यवस्था करायी गयी है. 22 जुलाई को सभी लोग सुबह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा पहुंच कर भ्रमण करेंगे. साथ ही रॉकेट लांचिंग पैड देखने के साथ वरिष्ठ वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे. 23 जुलाई को चेन्नई अवस्थित नेशनल म्यूजियम, रेल म्यूजियम, रेल फैक्ट्री, स्नेक पार्क, मरीना सी बीच आदि का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद 24 जुलाई को सभी लोग चेन्नई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण करेंगे तथा उसी दिन संध्या चेन्नई एयरपोर्ट से फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से प्रशासन उन्हें गुमला लायेगा. उपायुक्त ने बताया कि टीम में जिले के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल क्षेत्रों की छात्राएं शामिल हैं, जिसमें आदिम जनजाति व अनुसूचित जाति की बच्चियां भी हैं. उपायुक्त ने बताया कि विज्ञान की शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान तथा रॉकेट साइंस की जानकारी मिलेगी. इससे छात्राओं में अपनी प्रतिभा व वैज्ञानिक ज्ञान को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. जो छात्राओं के वैज्ञानिक सोच व सीखने के कौशल को बेहतर बनाने में सहयोगी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version