राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निष्पादन कराने की अपील

गुमला. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला कमेटी की बैठक रविवार को डीएसपी रोड मुरली बगीचा में उपाध्यक्ष सूरज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. उक्त अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, समस्त दीवानी मामले, चेक बाउंस, वैवाहिक, पारिवारिक, मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:02 PM

गुमला. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला कमेटी की बैठक रविवार को डीएसपी रोड मुरली बगीचा में उपाध्यक्ष सूरज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. उक्त अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, समस्त दीवानी मामले, चेक बाउंस, वैवाहिक, पारिवारिक, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकार, श्रम विवाद, श्रम अधिनियम, प्राकृतिक आपदा, बैंक ऋण वसूली, सर्टिफिकेट केस, राजस्व न्यायालय से संबंधित मामले, बिजली बिल, टेलीफोन व मोबाइल बिल तथा मनरेगा सहित अन्य मामलों का आपसी सहमति के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करायें. बैठक में जिला संयोजिका अनुपा टोप्पो, सचिव महेश कुमार साहू, सावित्री देवी, नंदकिशोर कुमार, संजय साहू, राजेंद्र कुमार नाग, जीतेंद्र साहू, काजल मजूमदार, अरुण केशरी, शिव केशरी, राजेंद्र यादव, राम साहू, कामेश्वर साहू, मनोज कुमार साहू, बालेश्वर साहू, वंशीधर गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा, कांति तिग्गा, संतोष केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version