जन धन योजना का शिविर आज
गुमला. नगर पंचायत कार्यालय में पांच जनवरी को पीएम जन धन योजना का शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगेगा. इसकी जानकारी पार्षद शैल मिश्रा ने दी. कहा कि यह शिविर वार्ड नंबर 19 के वासियों के लिए लगाया जा रहा है. वार्ड के वैसे लाभुक जो […]
गुमला. नगर पंचायत कार्यालय में पांच जनवरी को पीएम जन धन योजना का शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक लगेगा. इसकी जानकारी पार्षद शैल मिश्रा ने दी. कहा कि यह शिविर वार्ड नंबर 19 के वासियों के लिए लगाया जा रहा है. वार्ड के वैसे लाभुक जो अभी तक अपना खाता पीएम जन धन योजना में नहीं खुलवा सके हैं, वे सोमवार को नपं कार्यालय पहुंच कर अपना खाता खुलवा सकते हंै.