:6:::: पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, भेजा जेल

4 गुम 31 में गिरफ्तार उग्रवादी.प्रतिनिधि, बसिया बसिया थाना क्षेत्र के मझिकेरा गांव निवासी सह भूतपूर्व सैनिक अरुण कुल्लू से लेवी लेने पहुंचे पीएलएफआइ के बनागूटू निवासी जितेंद्र कुमार महतो, लौवाकेरा निवासी प्रमोद महतो, मझकेरा निवासी परमेश्वर ओहदार को ग्रामीणों ने शनिवार की शाम पकड़ कर बसिया पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:02 PM

4 गुम 31 में गिरफ्तार उग्रवादी.प्रतिनिधि, बसिया बसिया थाना क्षेत्र के मझिकेरा गांव निवासी सह भूतपूर्व सैनिक अरुण कुल्लू से लेवी लेने पहुंचे पीएलएफआइ के बनागूटू निवासी जितेंद्र कुमार महतो, लौवाकेरा निवासी प्रमोद महतो, मझकेरा निवासी परमेश्वर ओहदार को ग्रामीणों ने शनिवार की शाम पकड़ कर बसिया पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि तीनों उग्रवादी अरुण कुल्लू से पीएलएफआइ के नाम पर मोबाइल से संपर्क कर लेवी की मांग कर रहे थे. जिसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों को थी. शनिवार को तीनों उग्रवादी अरुण कुल्लू को खोजने के लिए गांव पहुंचे. तो ग्रामीणों ने उनको खदेड़ कर धर दबोचा. वहीं पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर शशि भूषण झोरा के लिए काम करते थे. इनके पास से पुलिस ने पीएलएफआइ का परचा और एक मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों उग्रवादी को रविवार की सुबह न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version