जीडीएस कर्मी अपनी मांगों को लेकर करंेगे आंदोलन
गुमला. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ झारखंड सर्किल की बैठक महेश्वरी भवन सभागार में रविवार को हुई. बैठक में उपस्थित झारखंड सर्किल के सभी कर्मियों ने भारत सरकार का मजदूर विरोधी नीति के विरूद्ध विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि देश आजाद हुए 65 वर्ष बीत गया है, लेकिन हम जीडीएस […]
गुमला. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ झारखंड सर्किल की बैठक महेश्वरी भवन सभागार में रविवार को हुई. बैठक में उपस्थित झारखंड सर्किल के सभी कर्मियों ने भारत सरकार का मजदूर विरोधी नीति के विरूद्ध विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि देश आजाद हुए 65 वर्ष बीत गया है, लेकिन हम जीडीएस कर्मचारी बंधुआ मजदूर के तरह पड़े हंै. हम लोग 65 वर्ष आयु सीमा तक एक सरकारी कर्मचारी के तरह सुदूर देहाती क्षेत्र में हमेशा आम जनता की सेवा करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज करके आज तक पेंशन, ग्रेच्यूटी, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य भत्ते से वंचित रखा है. जो बहुत दुखद बात है. सर्वसम्मति से सभी प्रांत एवं प्रमंडल शाखा में भूख हड़ताल आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद मार्च माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया.