चेयरमैन बनने पर शहजाद ने दी बधाई

गुमला. अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल मैच के आयोजन समिति का चेयरमैन पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव को बनाये जाने पर अंजुमन इसलामियां के पूर्व सचिव शहजाद अनवर ने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गुमला में खेल को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है. वह सराहनीय कदम है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

गुमला. अखिल भारतीय कार्तिक उरांव फुटबॉल मैच के आयोजन समिति का चेयरमैन पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव को बनाये जाने पर अंजुमन इसलामियां के पूर्व सचिव शहजाद अनवर ने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गुमला में खेल को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है. वह सराहनीय कदम है. पिछले आठ वर्षों से गुमला में कार्तिक उरांव फुटबॉल मैच बंद था. जिसे पुन: श्री उरांव की पहल से शुरू किया जा रहा है. उम्मीद है कि उनकी पहल रंग लायेगी और एक बार फिर गुमला में फुटबॉल खेल का माहौल बनेगा. उन्होंने सभी लोगों से इस पहल में सहभागी बनने की अपील किये.

Next Article

Exit mobile version