राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 10 तक जमा करें

* गुमला वन की मासिक गुरु गोष्ठी हुईगुमला : प्रखंड संसाधन केंद्र गुमला में गुमला वन की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर कुमार मल्लिक ने की. बैठक में मध्याह्न् भोजन की समीक्षा की गयी. विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में विभिन्न मदो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

* गुमला वन की मासिक गुरु गोष्ठी हुई
गुमला : प्रखंड संसाधन केंद्र गुमला में गुमला वन की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समीर कुमार मल्लिक ने की. बैठक में मध्याह्न् भोजन की समीक्षा की गयी. विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में विभिन्न मदो में दी गयी राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र 10 मई तक किसी भी स्थिति में जमा करें.

बैठक में पंचायती राज के तहत प्राथमिक शिक्षा के अनुपालन के संबंध में बीइइओ समीर कुमार मल्लिक ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही गुमला वन के सभी विद्यालयों में नये नामांकन के प्रत्येक दिन का प्रतिवेदन सूची के साथ जमा करने का निर्देश दिया.

गुरुगोष्ठी में रूम टू रीड कार्यक्रम के तहत भरनों व चैनपुर के चयनित विद्यालय के प्वाइंट शिक्षक को गुमला प्रखंड के विद्यालय का भ्रमण 7 मई को करने का निर्देश दिया. साथ ही 8 मई को गुमला प्रखंड के चयनित प्वाइंट शिक्षक भरनो प्रखंड के विद्यालयों के पुस्तकालय का भ्रमण करने का निर्देश दिया.

बैठक में सिविल एक्शन प्लान की भी समीक्षा की गयी. इस मौके पर बीपीओ तपेश्वर साहू, लेखापाल राजदीप गुप्ता, जेई जुलकर नैन अंसारी सहित विद्यालय प्रधान व संकुल साधनसेवी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version