आंदोलनकारियों को सरकार सम्मानित करे

रायडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन सभागार में सोमवार को रायडीह झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता गंदुरा उरांव ने की. बैठक में राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार में सीएम रघुवर दास को बनने पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

रायडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन सभागार में सोमवार को रायडीह झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता गंदुरा उरांव ने की. बैठक में राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार में सीएम रघुवर दास को बनने पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी. साथ ही मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि 26 जनवरी 15 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाये. बसिया प्रखंड के आंदोलनकारी शनिचर झोरा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. सीएम से मांग की गयी कि मृतक आंदोलनकारी के परिजनों को आर्थिक सहयोग व उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जाये. मौके पर पतरस कुल्लू, सिलबिरियुस मिंज, अलफोंस किंडो, अनुज तिर्की, ओस्वीन टोप्पो, विजय एक्का, सुशील कुल्लू, जयराम उरांव, फ्रांसिस बाड़ा, दानियल बाड़ा, जुली टोप्पो सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version