जोड़ापोखर : रविवार को जोड़ापोखर में निकले धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की शाम उसकी गिरफ्तारी हुई.
जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश पासवान ने कहा, ‘पुलिस ने सबसे पहले युवक की पहचान करवायी. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक डिगवाडीह 10 नंबर इसलामपुर निवासी मो. इबरार (29) है. वह पेशे से दर्जी है. उसका पिता शाने रहमत भी पहले सिलाई का काम करता था. अभी एक राजनीतिक दल से सक्रिय रूप से जुड़ा है. इबरार को गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया है.
उसे एसपी हेमंत टोप्पो स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. पाकिस्तानी झंडा लेकर घूमने के आरोपित पर किस धारा के तहत कार्रवाई होगी, पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित पर संगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी.