अभियान में शीत शृंखला में खराबी आने पर होगी कार्रवाई
गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में कोल्ड चेन(शीत शृंखला) की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित कोल्ड चेन हैंडलर से यूनिसेफ के पवन कुमार ने शीत शृंखला उपकरण के संबंध में जानकारी ली गया. पवन ने कहा कि पोलियो अभियान प्रारंभ होनेवाला है. इस निमित […]
गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में कोल्ड चेन(शीत शृंखला) की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी ने की. बैठक में उपस्थित कोल्ड चेन हैंडलर से यूनिसेफ के पवन कुमार ने शीत शृंखला उपकरण के संबंध में जानकारी ली गया. पवन ने कहा कि पोलियो अभियान प्रारंभ होनेवाला है. इस निमित आप सभी अपने-अपने उपकरणों को दुरुस्त कर लेंगे, अन्यथा अभियान में उपकरण में किसी प्रकार की खराबी होने पर संबंधित प्रखंड के कोल्ड चेन हैंडलर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आरसीएच पदाधिकारी ने पेंटामेलेंट वैक्सीन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. जिला कोल्ड चेन हैंडलर नीरज कुमार सिन्हा ने कंडीशनिंग ऑफ आइस पैक के संबंध में जानकारी दी. मौके पर पवन कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार सहित सभी प्रखंड के दो दो कोल्ड चेन हैंडलर उपस्थित थे.