डीसी व सीएस से कार्रवाई की मांग करेंगे : एसडीओ

चैनपुर. अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर सीमा कुमारी उदयपूरी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टोर रूम, महिला वार्ड, ओपीडी, सहित कई स्थलों का अवलोकन किया. निरीक्षण में एसडीओ ने कई प्रकार की कमियां पायी. एसडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव को कड़ी फटकार लगाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 6:02 PM

चैनपुर. अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर सीमा कुमारी उदयपूरी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्टोर रूम, महिला वार्ड, ओपीडी, सहित कई स्थलों का अवलोकन किया. निरीक्षण में एसडीओ ने कई प्रकार की कमियां पायी. एसडीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने ड्यूटी रजिस्टर निरीक्षण में डॉ राजीव कुमार को अनुपस्थित व एकाउंटेंट संजीव रंजन टोप्पो को अनुपस्थित पाये जाने पर प्रभारी से पूछताछ की. प्रभारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर दोनों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. वहीं एसडीओ ने पत्रकारों से कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त गुमला व सीएस को संबंधित कर्मियों के विरूद्ध पत्र प्रेषित कर कार्रवाई की मांग करने की बातें कही.

Next Article

Exit mobile version