:4:::: मेकैनिक की कलाई कटी
6 गुम 7 में घायल मैकेनिक राजेशगुमला. शहरी क्षेत्र के पालकोट रोड निवासी सह मेकैनिक राजेश आनंद (40) का कलई जेनेरेटर से कट कर अलग हो गयी. दूर संचार विभाग के कर्मियों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार राजेश किर्लोस्कर कंपनी का अधिकृत मेकैनिक है. मंगलवार की […]
6 गुम 7 में घायल मैकेनिक राजेशगुमला. शहरी क्षेत्र के पालकोट रोड निवासी सह मेकैनिक राजेश आनंद (40) का कलई जेनेरेटर से कट कर अलग हो गयी. दूर संचार विभाग के कर्मियों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार राजेश किर्लोस्कर कंपनी का अधिकृत मेकैनिक है. मंगलवार की सुबह दूर संचार विभाग गुमला का जेनेरेटर खराब होने पर उसे बनाने के लिए गया था. जेनेरेटर बनाने के बाद उसे चला कर देखने के क्रम में उसका हाथ जेनेरेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी हथेली कट गयी.