237 लाभुकों को मिला कंबल
डुमरी. प्रखंड मुख्यालय परिसर डुमरी में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख प्रकाश एक्का ने 237 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया. जिसमें जारी प्रखंड के मेराल पंचायत के 22, सीसी करमटोली के 22, सिकरी के 15, गोविंदपुर के 50, डुमरी प्रखंड के जुरमु के 22, करनी के 22, खेतली के 20, डुमरी के 22, मझगांव के […]
डुमरी. प्रखंड मुख्यालय परिसर डुमरी में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख प्रकाश एक्का ने 237 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया. जिसमें जारी प्रखंड के मेराल पंचायत के 22, सीसी करमटोली के 22, सिकरी के 15, गोविंदपुर के 50, डुमरी प्रखंड के जुरमु के 22, करनी के 22, खेतली के 20, डुमरी के 22, मझगांव के 29, आकासी के 22 तथा नवाडीह के 20 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर अन्नपूर्णा देवी, राकेश किंडो, ज्योति बहेर देवी, जॉन खलखो, सुरेश नायक सहित कई लोग उपस्थित थे.