बीआरसी भवन में गुरु गोष्ठी

19 व 20 को विद्यालय स्तर पर बाल समागम का आयोजन होगा कोलेबिरा : कोलेबिरा बीआरसी भवन में बीइइओ तेजनारायण पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों को प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. बैठक में विद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया. 19 व 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:13 AM
19 व 20 को विद्यालय स्तर पर बाल समागम का आयोजन होगा
कोलेबिरा : कोलेबिरा बीआरसी भवन में बीइइओ तेजनारायण पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों को प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया.
बैठक में विद्यालय के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया. 19 व 20 जनवरी को विद्यालय स्तर पर बाल समागम का आयोजन होगा. जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता, वाद-विवाद, भाषण, तत्कालीन घटना पर क्विज, निबंधन का आयोजन, 22 से 23 जनवरी को प्रखंड स्तर पर बाल समागम, बुनियाद प्लस बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.
बीइइओ ने निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक वर्ग 9 और 10 के वैसे छात्रों की सूची जो जिला स्तर खेलकूद में भाग लेनेवाले हैं, उसे बीआरसी में जमा कर दें. इसके अलावे बैठक में नवोदय विद्यालय परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण एवं बच्चों के हेल्थ कार्ड के विषय में चर्चा की गयी. बैठक में बीपीओ विनिता खलखो, अधिकारी जी, बसंत सिंह, लालधन नायक, राजेश श्रीवास्तव, सुजीत प्रसाद, मुकुट गुड़िया, मोतीलाल कश्यप, कुमुद बिहारी सारंगी के अलावे अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version