:4::::: शिशु को पांच मृत्यु कारक रोगों से बचाता है टीका

7 गुम 4 में प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थी. भरनो. भरनो अस्पताल में दूसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पेंटावेलेंट टीका के बारे में जानकारी दी गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश शरण ने कहा कि पेंटावेलेंट टीका शिशु को पांच मृत्यु कारक रोगों से बचाता है. यह टीका बच्चों को टेटनस, काली खांसी, एफआइबी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

7 गुम 4 में प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थी. भरनो. भरनो अस्पताल में दूसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पेंटावेलेंट टीका के बारे में जानकारी दी गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश शरण ने कहा कि पेंटावेलेंट टीका शिशु को पांच मृत्यु कारक रोगों से बचाता है. यह टीका बच्चों को टेटनस, काली खांसी, एफआइबी, हेपेटाइटिस बी, गलघोंटु जैसी बीमारियों से बचाता है. यह टीका बच्चों को एक साल में तीन बार पहला छह सप्ताह, दूसरा 10 सप्ताह और तीसरा टीका 14 सप्ताह में दिया जाता है. बचपन में होनेवाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को इस टीका के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है. मौके पर डॉ अखिलेश टोपनो, रविंद्र कुमार, मिलनसार मिंज सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version