लीड के साथ :::: बाल समागम कार्यक्रम तक शिक्षकों की छुट्टी रद्द
बाल समागम की तिथि को विद्यालय में बच्चों को विशेष रुचि कर भोजन मिलेगा 7 गुम 23 में डीसी गौरी शंकर मिंज.प्रतिनिधि, गुमलाबाल समागम 2014-15 के सफल आयोजन को लेकर डीसी गौरी शंकर मिंज ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बीइइओ, बीपीओ व कनीय अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. कार्यक्रम […]
बाल समागम की तिथि को विद्यालय में बच्चों को विशेष रुचि कर भोजन मिलेगा 7 गुम 23 में डीसी गौरी शंकर मिंज.प्रतिनिधि, गुमलाबाल समागम 2014-15 के सफल आयोजन को लेकर डीसी गौरी शंकर मिंज ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बीइइओ, बीपीओ व कनीय अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. कार्यक्रम आयोजित होने तक सभी शिक्षकों का अवकाश रद्द कर दिया है. इसके अलावा बाल समागम की तिथि को विद्यालय स्तर पर मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत बच्चों को विशेष रुचि कर भोजन दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 19, 20, प्रखंड स्तर पर 22, 23 तथा जिला स्तर पर 30 व 31 जनवरी को होगा. जिसमें वर्ग से पांच तक के बालक-बालिका विद्यार्थियों के बीच 100, 200 व 400 मीटर रेस, बोरा दौड़ 50 मीटर व जलेबी दौड़ 50 मीटर, वर्ग छह से आठ के बालक-बालिका विद्यार्थियों के बीच 100, 200, 400 व 800 मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, तीन मिनट का तात्कालिक भाषण व निबंध प्रतियोगिता तथा वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता होगी. इन सभी प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारी, बीइइओ, बीपीओ व प्रखंड साधन सेवियों की बैठक 12 जनवरी, विद्यालय स्तर पर एसएमसी/वीइसी, बाल संसद, माता समिति, अभिभावकगण व गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा खेल में रुचि रखनेवाले नागरिकों के साथ बैठक 12 जनवरी, बाल संसद की विशेष बैठक 13 जनवरी को होगी. साथ ही विद्यालय के पोषक स्तर पर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 17 जनवरी को प्रभातफेरी निकाली जायेगी.