:4::::: मुखिया ने 25 गरीबों को बांटे कंबल
7 गुम 22 में कंबल का वितरण करती मुखिया.चैनपुर. प्रखंड में शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने पच्चीस असहाय, गरीब व वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड में शीतलहरी के कारण प्रखंड का पारा लगभग तीन डिग्री तक हो जाता है. राज्य सरकार के निर्देश ठंड […]
7 गुम 22 में कंबल का वितरण करती मुखिया.चैनपुर. प्रखंड में शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने पच्चीस असहाय, गरीब व वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड में शीतलहरी के कारण प्रखंड का पारा लगभग तीन डिग्री तक हो जाता है. राज्य सरकार के निर्देश ठंड से किसी व्यक्ति की मौत नहीं होने के लिए अंचल कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध कराया गया है. कंबल वितरण में चैनपुर, आनंदपुर, बड़इकोना के गरीब, असहाय व वृद्ध लाभुक शामिल थे.