सुड़ी समाज ने किया कंबल का वितरण
7 गुम 25 में कंबल का वितरण करते समाज के लोग.गुमला. सुड़ी समाज गुमला के तत्वावधान में बुधवार को सदर प्रखंड के करौंदी, तिर्रा, तर्री एवं आसपास के वृद्ध, असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समाज के संरक्षक विनय लाल व रमेश लाल ने कहा कि सच्ची मानव सेवा से बड़ा […]
7 गुम 25 में कंबल का वितरण करते समाज के लोग.गुमला. सुड़ी समाज गुमला के तत्वावधान में बुधवार को सदर प्रखंड के करौंदी, तिर्रा, तर्री एवं आसपास के वृद्ध, असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समाज के संरक्षक विनय लाल व रमेश लाल ने कहा कि सच्ची मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है. वर्तमान में जिले में शीतलहरी के कारण गरीब, असहाय व वृद्धों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समाज के लोगों ने इस शीतलहरी में कंबल का वितरण किया है. वह सराहनीय है. वहीं आठ जनवरी को समाज द्वारा डुमरडीह सहित आसपास के क्षेत्रों में गरीब, असहाय व वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर रविंद्र नाथ साहू, कैलाश प्रसाद, प्रिंस साहू, शिव कुमार लाल, डोमा साहू, मनोज मिश्रा, जगजीवन प्रसाद, दीपक साहू सहित कई सदस्य शामिल थे.