:4::::: अंसारी पंचायत ने 35 गरीबों को कंबल दिया

8 गुम 14 में वृद्ध को कंबल देते अंसारी पंचायत के लोग प्रतिनिधि, गुमलाशहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को अंसारी मोमिन पंचायत गुमला के तत्वावधान में स्थानीय चांदनी चौक में 35 गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत के सदर नइम अंसारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

8 गुम 14 में वृद्ध को कंबल देते अंसारी पंचायत के लोग प्रतिनिधि, गुमलाशहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को अंसारी मोमिन पंचायत गुमला के तत्वावधान में स्थानीय चांदनी चौक में 35 गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत के सदर नइम अंसारी ने कहा कि शेख भिखारी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने 1857 में आजादी की लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभायी. लेकिन चुटुपाली घाटी में अंगरेजी हुकूमत से लड़ाई के दौरान वे अंगरेजों की पकड़ में आ गये और उन्हें फांसी दे दी गयी. वे गरीबों की सेवा करते थे और दूसरों को भी सेवा करने के लिए कहते थे. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए आज के दिन गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर सेक्रेटरी शाहजहां अंसारी, शमशाद अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, आशिक अंसारी, इबरार अंसारी, मेहंदी अंसारी, एखलाक अंसारी, मोख्तार अंसारी, आरीफ अंसारी, सदाब अंसारी, सिकंदर अंसारी, कैश अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version