14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी दर 10 प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति

बाजार समिति पदाधिकारी से वार्ता करते चेंबर अध्यक्ष8 गुम 7 में, पणन सचिव से मिलते चेंबर के लोग.प्रतिनिधि, गुमलाचेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की मासिक बैठक चेंबर कार्यालय में बुधवार की देर शाम हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने की. बैठक में मोटिया मजदूरों ने जो 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाई थी, उसे दस प्रतिशत […]

बाजार समिति पदाधिकारी से वार्ता करते चेंबर अध्यक्ष8 गुम 7 में, पणन सचिव से मिलते चेंबर के लोग.प्रतिनिधि, गुमलाचेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की मासिक बैठक चेंबर कार्यालय में बुधवार की देर शाम हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने की. बैठक में मोटिया मजदूरों ने जो 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाई थी, उसे दस प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति दी गयी. कृषि विभाग व माप तौल का शिविर दिनांक तीन से नौ जनवरी तक बाजार समिति में लगाने, बिहार की तर्ज पर बाजार समिति भंग करने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित करने, नगरपालिका द्वारा बढ़ाये गये टैक्स के विरोध में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने, गणतंत्र दिवस को 8 :40 बजे चेंबर कार्यालय में झंडोत्तोलन करने व थाना रोड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य धीमे होने से हो रही परेशानियोंं को देखते हुए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंप कर मिट्टी को शीघ्र भरने की मांग करने का निर्णय लिया गया. चेंबर के सदस्यों ने पणन सचिव से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष पदम साबू, पवन अग्रवाल, अमित पोद्दार, दामोदर कसेरा, हिमांशु केसरी, अभिजीत जायसवाल, मेघा आनंद, विकास सिंह, अनिल श्वेता गुप्ता, अरुण मंत्री, दिनेश अग्रवाल, दुर्गा गुप्ता, गोविंद लाल पटेल, गुरमीत सिंह, राजेश गुप्ता, सरयू प्रसाद साहू, सुभाष अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, राजेश लोहानी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें