:4::: पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े व्यवसायी से लूट
चावल लेने के बहाने अपराधी पहुंचे और लूट को अंजाम दियातीन अपराधी बाइक से आये थे. 21 हजार व मोबाइल लूट कर भागेथानेदार ने काफी दूर तक पीछा किया. परंतु अपराधी जंगल मंें घुस भागे8 गुम 20 में इसी दुकान से हुई लूट, दुकान में बैठा गुप्तेश्वर.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा के पुटो रोड में स्थित गुप्तेश्वर प्रसाद […]
चावल लेने के बहाने अपराधी पहुंचे और लूट को अंजाम दियातीन अपराधी बाइक से आये थे. 21 हजार व मोबाइल लूट कर भागेथानेदार ने काफी दूर तक पीछा किया. परंतु अपराधी जंगल मंें घुस भागे8 गुम 20 में इसी दुकान से हुई लूट, दुकान में बैठा गुप्तेश्वर.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा के पुटो रोड में स्थित गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता की दुकान में घुस कर तीन अपराधियों ने 21 हजार रुपये नकद व एक नोकिया का मोबाइल लूट लिये. बाइक से आये तीन अपराधियों ने दिन के 3.15 बजे दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. अपराधी जब लूट कर भाग रहे थे, तो सूचना पर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने अपराधियों का पीछा किया. परंतु अपराधी जंगल में घुस कर भाग निकले. इस लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत है. काफी दिनों के बाद पुन: अपराधी दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा, पुलिस गश्ती करने व अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. जानकारी के अनुसार तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल में सवार होकर गुप्तेश्वर के दुकान में पहुंचे. दो अपराधी पिस्तौल पकड़े हुए थे, एक बाइक के पास खड़ा था. अपराधी चावल का दाम पूछते हुए दुकान के अंदर घुसे. इसके बाद गुप्तेश्वर की कनपट्टी पर पिस्तौल अड़ा दिया और गल्ला में रखे पैसों की मांग की. जब गुप्तेश्वर ने पैसे देने से इंकार किया तो अपराधी मारने की धमकी देने लगे. जबरन गल्ला में रखे पैसा व उसका मोबाइल लूट कर वे निकल भागे. अपराधियों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. फिर भी सूचना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. इस संबंध में थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अपराधियों का पता कर रही है.