स्टेडियम के लिए केयर टेकर की बहाली होगी

स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक में रख रखाव पर चर्चा.8 गुम 17 में बैठक करतीं एसडीओ.प्रतिनिधि, गुमलाएसडीओ कार्यालय में गुरुवार को स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने की. मौके पर स्टेडियम के रख-रखाव पर चर्चा किया गया. अभी स्टेडियम की देखरेख के लिए कोई नहीं है. इसके लिए केयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:03 PM

स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक में रख रखाव पर चर्चा.8 गुम 17 में बैठक करतीं एसडीओ.प्रतिनिधि, गुमलाएसडीओ कार्यालय में गुरुवार को स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने की. मौके पर स्टेडियम के रख-रखाव पर चर्चा किया गया. अभी स्टेडियम की देखरेख के लिए कोई नहीं है. इसके लिए केयर टेकर की बहाली करने पर चर्चा किया गया. स्टेडियम के साथ साथ दुकान व जिम्नाजियम की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. दोनों की स्थिति खराब है. इस पर सुधार करने का निर्णय लिया गया. जिम्नाजियम की स्थिति एकदम ही खराब है. जिसे ठीक करने पर बल दिया गया. कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार लाल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. मौके पर आशिक अंसारी, निर्मला सिन्हा, फिरोज आलम, मोहम्मद इम्तियाज, सुबोध लाल, प्रदीप राम, रिजवान अली, जुन्नू रैन, पवन कुमार अग्रवाल, पदम साबू, अमित पोद्दार, सुशील कुमार, गुलशन बदरी, सविंद्र सिंह, लालचंद अग्रवाल, मोहम्मद सब्बू, अनमोल कुमार गुप्ता सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version