बाल समागम को सफल बनाने का निर्देश
गुमला. डीएसइ कार्यालय गुमला में गुरुवार को डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा की अध्यक्षता में गुमला जिला के सभी बीइइओ की बैठक हुई. बैठक में 19 जनवरी से से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बाल समागम कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा किया गया. डीएसइ ने बताया कि बाल समागम कार्यक्रम के तहत कक्षा एक […]
गुमला. डीएसइ कार्यालय गुमला में गुरुवार को डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा की अध्यक्षता में गुमला जिला के सभी बीइइओ की बैठक हुई. बैठक में 19 जनवरी से से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बाल समागम कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा किया गया. डीएसइ ने बताया कि बाल समागम कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच विविध प्रकार के खेलकूद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होनी है. इसका शुभारंभ 19 जनवरी से होगा. जो विद्यालय स्तर पर 19 व 20 जनवरी, प्रखंड स्तर पर 22 व 23 जनवरी तथा जिला स्तर पर 30 व 31 जनवरी को होगा. 31 जनवरी को संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी बेहतर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा और प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही प्रतियोगिता से संबंधित एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जायेगा. जिसमें सभी बेहतर प्रतिभागियों और प्रतियोगिताओं के बारे में आर्टिकल रहेगा. डीएसइ ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि उक्त कार्यक्रम में बच्चों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करायें. इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें. प्रखंड स्तर पर बाल संसद, गणमान्य लोगों और खेलप्रेमियों के साथ बैठक करें और उन लोगों को कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें.
