रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय लसड़ा अपराधियों के डर से बंद हो गया. झारखंड कोबरा टाइगर के अपराधियों ने स्कूल के शिक्षकों से लेवी की मांग की है.
दो शिक्षकों से एक-एक लाख रुपये की मांग की गयी है. शिक्षक डर से स्कूल नहीं जा रहे हैं. स्कूल बंद होने से वर्ग एक से आठ तक के 70 छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. अपराधियों द्वारा लेवी की मांग की जानकारी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को दिया है. परंतु विभाग स्कूल चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे लसड़ा व आसपास के गांव के लोगों में गुस्सा है.
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से अविलंब स्कूल खोल कर चालू करने की मांग की है. इधर शिक्षक बिना सुरक्षा के स्कूल जाने को तैयार नहीं हैं.