शिविर लगा कर खोले गये खाते

9 गुम 4 में खाता खुलवाते लाभुक व उपस्थित बैंक कर्मी.गुमला. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा द्वारा शुक्रवार को नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में शिविर लगा कर पीएम जन-धन योजना के तहत लाभुकों का खाते खोले गये. वार्ड पार्षद अतुल बाड़ा ने शिविर का उदघाटन दीप जला कर किया. मौके पर पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

9 गुम 4 में खाता खुलवाते लाभुक व उपस्थित बैंक कर्मी.गुमला. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा द्वारा शुक्रवार को नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में शिविर लगा कर पीएम जन-धन योजना के तहत लाभुकों का खाते खोले गये. वार्ड पार्षद अतुल बाड़ा ने शिविर का उदघाटन दीप जला कर किया. मौके पर पार्षद अतुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए जन-धन योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना में शून्य बैलेंस पर सभी आधार कार्ड धारियों के खाते खोले जा रहे है. खाता खुलवाने वाले लाभुकों को बैंक द्वारा एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जायेगा. शिविर में कुल दो सौ खाते खोले गये. मौके पर शाखा प्रबंधक टीके नायक, कैशियर अजय टोप्पो, गणेश सिंह सहित कई लाभुक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version