विकास के लिए युवाओं दिशा दें : भूषण

गुमला. नेहरू युवा केंद्र गुमला व रिमिक्स महिला मंडल उर्मी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास पर तीन दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ जतरा टाना भगत उच्च विद्यालय पुगु में शुरू हुआ. प्रशिक्षण में 50 युवक युवतियां शामिल हुए. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रो भूषण महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

गुमला. नेहरू युवा केंद्र गुमला व रिमिक्स महिला मंडल उर्मी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास पर तीन दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ जतरा टाना भगत उच्च विद्यालय पुगु में शुरू हुआ. प्रशिक्षण में 50 युवक युवतियां शामिल हुए. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रो भूषण महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं का मार्ग प्रशस्त करना जरूरी है. बेहतर समाज व राष्ट्र के निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका अहम है. मौके पर डोमन राम मोची, सुधेश्वर महतो, हितेश्वर भगत, विनय उरांव, तेतरू उरांव, रजनी टोप्पो, सुनीता कुमारी, अमिता लकड़ा, अशोक गोप, योगेंद्र उरांव, विनिता लकड़ा, कर्णवती कुमारी, कल्पना बड़ाइक, आरती कुमारी, ममता सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version