प्रशासन ने 14 स्कूलों को गोद लिया

जारी. अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के प्रशासन ने 14 स्कूलों को गोद लिया है. प्रशासन ने उन स्कूलों को गोद लिया है. जहां या तो शिक्षक की कमी है या फिर वहां समस्या है. गोद लिये सभी स्कूलों के संचालन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर प्रशासन ध्यान देगा. बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 4:02 PM

जारी. अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के प्रशासन ने 14 स्कूलों को गोद लिया है. प्रशासन ने उन स्कूलों को गोद लिया है. जहां या तो शिक्षक की कमी है या फिर वहां समस्या है. गोद लिये सभी स्कूलों के संचालन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर प्रशासन ध्यान देगा. बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने प्रखंड के अधिकारियों से कहा है कि जिन स्कूलों को गोद लिया गया है. उसका सही तरीके से संचालन हो. जिससे हमलोग आदर्श प्रस्तुत कर सके. अगर हम अपने मकसद में सफल होते हैं, तो आने वाले समय में जारी प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम को प्राप्त करेगा. प्रखंड के 14 स्कूलों के नाम जिसे प्रशासन ने गोद लिया है. इनमें बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल ने राजकीय उत्क्रमित मवि जारी, बीपीओ संदीप उरांव ने उमवि श्रीनगर, सहायक अभियंता मोहम्मद वसीम ने राउमवि जरडा, रोजगार सेविका एडिट मेबल एक्का ने रामवि हरिहरपुर, पंचायत सेवक नागेंद्र कुमार चौधरी ने नवप्रावि उरईकोना, जनसेवक जस्टीन केरकेट्टा ने राउमीव तिलहईटोली, रोजगार सेविका बसंती कोरिया ने रामवि सीसी पतराटोली, जनसेवक पतरस एक्का ने राउमवि कोड़ी, पंचायत सेवक जनार्दन महतो ने रामवि पुलंूग डेवीडीह, जनसेवक बलभद्र कुमार नंद ने राउमवि सकतार, जनसेवक मंगरा उरांव ने नवसृजित प्रावि रूद्रपुर, जनसेवक नागेंद्र उरांव ने राउमवि सिकरी डांड़टोली, रोजगार सेवक रंजीत उरांव ने उमवि पाकरडीह, पंचायत सेवक धनपत साहू ने रामवि कमलपुर को गोद लिया है.

Next Article

Exit mobile version