आजीविका सहायता केंद्र खुला
गुमला. पैक्स व नया सवेरा विकास केंद्र द्वारा पतगच्छा टोंगरीटोली में वार्ड सदस्य सुधनी देवी के आवास पर आजीविका सहायता केंद्र का निर्माण किया गया. पंचायत के उपमुखिया इसलाम खान व रोजगार सेविका सुनीता नंदा ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि कोई भी समस्या व बात हो. […]
गुमला. पैक्स व नया सवेरा विकास केंद्र द्वारा पतगच्छा टोंगरीटोली में वार्ड सदस्य सुधनी देवी के आवास पर आजीविका सहायता केंद्र का निर्माण किया गया. पंचायत के उपमुखिया इसलाम खान व रोजगार सेविका सुनीता नंदा ने फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि कोई भी समस्या व बात हो. उसे तुरंत बतायें. जिससे उन समस्याओं को दूर किया जा सके. ग्रामीण सहायता केंद्र के माध्यम से आपकी समस्याओं को दूर किया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक शिवकुमार मांझी, हरिनारायण महतो, राजू तुरी, सुधनी देवी, सचिश महतो, शहीद खान, प्रभा उरांइन, लक्ष्मण उरांव सहित कई लोग थे.