कुल माइंड होकर काम करें : दिनेश
सिसई विधायक सह विस अध्यक्ष दिनेश उरांव का हुआ स्वागत10 गुम 21 मेंे दिनेश का स्वागत करते भाजपाई.प्रतिनिधि, भरनोसिसई विधायक सह विस अध्यक्ष दिनेश उरांव का भाजपाइयों ने शनिवार को पलमाडीपा में स्वागत किया. श्री उरांव के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. श्री उरांव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला […]
सिसई विधायक सह विस अध्यक्ष दिनेश उरांव का हुआ स्वागत10 गुम 21 मेंे दिनेश का स्वागत करते भाजपाई.प्रतिनिधि, भरनोसिसई विधायक सह विस अध्यक्ष दिनेश उरांव का भाजपाइयों ने शनिवार को पलमाडीपा में स्वागत किया. श्री उरांव के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. श्री उरांव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद श्री उरांव ने पंचायत समिति के भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि पदाधिकारी टेंशन न ले. कुल माइंड होकर काम करें. क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी मिल कर काम करेंगे. क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा आगे रहूंगा. इसके बाद श्री उरांव स्व. ललित उरांव स्मारक विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे. जहां विद्यालय की बच्चियों व लोगों का हालचाल जाना और विकास के लिए काम होने का वादा किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अशोक केसरी, सरोज केसरी, रामनंदन शाही, भोला केसरी, संतोष पांडा, महावीर पांडा, किशोर साहू, बलदेव साहू, अनिल शर्मा, शिवनारायण गुप्ता, भरत प्रसाद केसरी, बजरंग केसरी, पवन भगत, कौशलेस मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.