15 दिनों के अंदर जल टैक्स जमा करें

10 गुम 13 में बैठक करती एसडीओ व अन्य.चैनपुर. पाइप जलापूर्ति योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. वैसे उपभोक्ताओं को चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने 15 दिन के अंदर जल कर (टैक्स) जमा करने का निर्देश दिया है. टैक्स जमा नहीं करने वालों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

10 गुम 13 में बैठक करती एसडीओ व अन्य.चैनपुर. पाइप जलापूर्ति योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. वैसे उपभोक्ताओं को चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी ने 15 दिन के अंदर जल कर (टैक्स) जमा करने का निर्देश दिया है. टैक्स जमा नहीं करने वालों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. यह निर्देश एसडीओ ने शनिवार को बैठक में दी. बैठक में मुखिया एमरेंसिया कुजूर ने बताया कि उपभोक्ताओं के पास गत पांच वर्षों से राशि बकाया है. मांगने पर आनाकानी करते हैं. बैठक में मुखिया ने बकायेदार उपभोक्ताओं का सूची भी एसडीओ को उपलब्ध करायी. इस समस्या को देखते हुए एसडीओ ने सभी उपभोक्ताओं को टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि जो उपभोक्ता मोटर लगाये हैं अथवा खुद से कनेक्शन लिये हैं. वे पांच दिनों के अंदर मोटर व कनेक्शन हटा लें. नहीं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सीधी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में महमूद इमरान अंसारी, रजनी लकड़ा, अनिता बेक, सुषमा केरकेट्टा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version