मोटिया मजदूर संघ का हड़ताल शुरू
गुमला. मजदूरी दर नहीं बढ़ाये जाने से नाराज मोटिया संघ गुमला ने रविवार को हड़ताल शुरू किया है. मोटिया संघ ने मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की थी, परंतु अभी तक चेंबर ऑफ कॉमर्स इस पर तैयार नहीं हुआ है. चेंबर ने दस प्रतिशत मजदूरी बढ़ाने की बात कर रहा है. जबकि मोटिया संघ मजदूरों […]
गुमला. मजदूरी दर नहीं बढ़ाये जाने से नाराज मोटिया संघ गुमला ने रविवार को हड़ताल शुरू किया है. मोटिया संघ ने मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की थी, परंतु अभी तक चेंबर ऑफ कॉमर्स इस पर तैयार नहीं हुआ है. चेंबर ने दस प्रतिशत मजदूरी बढ़ाने की बात कर रहा है. जबकि मोटिया संघ मजदूरों ने बैठक कर बढ़े मजदूरी दर की सूची पहले ही जारी कर चुके हैं. अध्यक्ष विष्णु राम ने कहा कि जब तक मजदूरी दर नहीं बढ़ेगा. किसी प्रकार का लोडिंग व अनलोडिंग का काम नहीं होगा.