स्व ललित उरांव मेरे प्रेरणा स्रोत: दिनेश

स्वास्थ्य शिविर में जांच के बाद मरीजों को दी गयी नि:शुल्क दवा 11 गुम 13 में दिनेश उरांव का स्वागत करते लोग.भरनो. स्व ललित उरांव सामुदायिक भवन भरनो में रविवार को एकल अभियान के तहत सिद्धो कान्हू स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में बोकारो के डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल व रिम्स के डॉक्टर उमाशंकर केसरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:02 PM

स्वास्थ्य शिविर में जांच के बाद मरीजों को दी गयी नि:शुल्क दवा 11 गुम 13 में दिनेश उरांव का स्वागत करते लोग.भरनो. स्व ललित उरांव सामुदायिक भवन भरनो में रविवार को एकल अभियान के तहत सिद्धो कान्हू स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में बोकारो के डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल व रिम्स के डॉक्टर उमाशंकर केसरी ने प्रखंड क्षेत्र के 40 गांवों के मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया. इससे पूर्व सिसई विधायक सह विस अध्यक्ष दिनेश उरांव ने शिविर का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्व ललित उरांव मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं. उनके मार्ग दर्शन से मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब उन्हीं के प्रेरणा पर मैं जनता की सेवा के लिए दोबारा राजनीति में आया हूं. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अशोक केसरी, भोला केसरी, रामनंदन साही, नारायण गुप्ता, रतन लाल, विनोद केसरी, बलदेव गोप, अमर सिंह, अजीत महतो, नरेंद्र महली सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version