जान जोखिम में डाल कर काम करने को विवश
बाल विकास परियोजना कार्यालय में पेयजल, शौचालय व बिजली नहीं छत्त जर्जर, कभी भी गिर सकता है11 गुम 28 में कार्यालय का दृश्य.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना का कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. भवन का छत काफी जर्जर है. जो कभी भी गिर सकता है. भवन में पेयजल, शौचालय, […]
बाल विकास परियोजना कार्यालय में पेयजल, शौचालय व बिजली नहीं छत्त जर्जर, कभी भी गिर सकता है11 गुम 28 में कार्यालय का दृश्य.प्रतिनिधि, भरनोभरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना का कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. भवन का छत काफी जर्जर है. जो कभी भी गिर सकता है. भवन में पेयजल, शौचालय, बिजली आदि सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके बावजूद परियोजना के पदाधिकारी भवन में जान जोखिम में डाल कर काम करने को विवश हैं. बिजली सुविधा नहीं होने के कारण कार्यालय का कंप्यूटर धूल फांक रहा है. सभी कमरों के खिड़की व दरवाजे टूटे हुए है. बाल विकास परियोजना का यह भवन गत 30 वर्ष पूर्व बना था. जिसकी आज तक मरम्मत नहीं हुआ है. वर्तमान में परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ बसंती ब्लादियुस बाड़ा सहित एक महिला सहायक पदाधिकारी, एक महिला सांख्यिकी सहायक पदाधिकारी व दो पुरुष कर्मी नियुक्त हैं. हालांकि भवन के जीर्णोद्धार के लिए जिला प्रशासन को कई बार पत्राचार किया गया है. यहां तक की अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से भी जानकारी दी गयी है. इसके बावजूद भवन की स्थिति में सुधार नहीं हो सका है. इस संबंध में सीडीपीओ बसंती ब्लादियुस बाडा ने बताया काफी लंबे से भवन का मरम्मत नहीं हुआ है. जिस कारण भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है. भवन में गोदाम भी नहीं है. जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण होने वाले पोषाहार सामग्री रखने में काफी परेशानी होती है.