अपराधियों ने टोटका के डर से मांगी माफी

गुमला : टोना-टोटका से डर कर अपराधी ने परचा फेंक कर ग्रामीणों से माफी मांगी. ग्रामीणों से बकरा व मुर्गा नहीं चराने की गुहार लगायी है. घटना रायडीह प्रखंड की है. यहां लसड़ा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों से झारखंड कोबरा टाइगर के अपराधियों ने एक-एक लाख रुपये की लेवी की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 5:45 AM
गुमला : टोना-टोटका से डर कर अपराधी ने परचा फेंक कर ग्रामीणों से माफी मांगी. ग्रामीणों से बकरा व मुर्गा नहीं चराने की गुहार लगायी है. घटना रायडीह प्रखंड की है.
यहां लसड़ा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों से झारखंड कोबरा टाइगर के अपराधियों ने एक-एक लाख रुपये की लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी के बाद से शिक्षक सुमन पीटर कुजूर व नीलम उषा मिंज ने स्कूल जाना बंद कर दिया.
स्कूल बंद होने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने बैठक की और तय किया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए भगत द्वारा टोटका कर बकरा व मुर्गा छोड़ कर काटा जायेगा, जिससे अपराधी खुद-ब-खुद मर जायेंगे. जब अपराधियों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने दूसरे ही दिन स्कूल में एक परचा फेंक माफी मांगी. कहा कि वे अब शिक्षकों से लेवी नहीं मांगेंगे और न ही धमकी देंगे. अपराधियों ने ग्रामीणों से बकरा व मुर्गा नहीं चराने व काटने की गुहार लगायी है. इस घटना की जानकारी रायडीह पुलिस को भी मिली है.

Next Article

Exit mobile version