लोगों ने पीटा, पुलिस को सौंपा
पालकोट रोड के एक फल विक्रेता से लेवी लेने आया था युवक गुमला : लोगों की सक्रियता से लेवी लेने पहुंचा एक उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ लिया है. लोगों ने उग्रवादी को लेवी लेते रंगे हाथों पकड़ा. उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि एक उग्रवादी भागने में सफल रहा. पकड़ा […]
पालकोट रोड के एक फल विक्रेता से लेवी लेने आया था युवक
गुमला : लोगों की सक्रियता से लेवी लेने पहुंचा एक उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ लिया है. लोगों ने उग्रवादी को लेवी लेते रंगे हाथों पकड़ा. उसकी जम कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि एक उग्रवादी भागने में सफल रहा.
पकड़ा गया उग्रवादी राजेश नायक बताया जा रहा है. पेशे से वह फुचका का ठेला लगाता है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद राजेश ने बताया कि वह पीएलएफआइ कमांडर बादल गोप के कहने पर दस हजार रुपये लेवी वसूलने पहुंचा था. पुलिस अभी उसे थाने में रख कर पूछताछ कर रही है. 12 जनवरी को उसे जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार पीएलएफआइ ने पालकोट रोड के एक फल विक्रेता से पांच लाख रुपये लेवी की मांग की थी. गरीबी का हवाला दिया तो उग्रवादी ने 50 हजार रुपये में डील किया. पांच किस्त में लेवी का पैसा देना था.
रविवार को पहला किस्त का पैसा लेने के लिए उग्रवादी आये थे. राजेश नायक फल विक्रेता को धमकी देते हुए पैसा की मांग करने लगा. तभी आसपास के लोगों ने उसे लेवी मांगते देख लिया व पकड़ लिया. राजेश के पकड़ाते ही एक उग्रवादी किसी प्रकार वहां से भाग निकला. लोगों ने राजेश को घेर लिया और उसे जम कर पीटा.